KANPUR: जमीन खरीदने की सोच रहे कानपुराइट्स के लिए खुशखबरी है.क्योंकि जमीनों के सर्किल रेट में इस बार कोई बढ़ोत्तरी नहीं होगी। एआईजी स्टांप मनोज कुमार के मुताबिक कोरोना से पैदा हुई मुश्किल परिस्थितियों के चलते ये डिसिजन लिया गया है। सरकार की भी यही मंशा थी कि लोगों पर अतिरिक्त बोझ न डाला जाए। इसके अलावा सर्किल रेट लिस्ट की गलतियों को दूर किया जाएगा। जिससे हाईवे और सेग्मेंट रोड की कीमतों में कमियां दूर हो जाएंगी।
रेट में अंतर होगा खत्म
एआईजी स्टांप के मुताबिक, फिलहाल सर्किल रेट लिस्ट में सेग्मेंट रोड के रेट कम है। जबकि सामान्य रोड के रेट अधिक हैं। निबंधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सिटी में कई जगहें ऐसी हैं जहांकुछ जगहों पर हाईवे से लगे क्षेत्रों के रेट अधिक हो गए हैं, जबकि हाइवे के रेट कम है।