नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच आज दिल्ली वासियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। आज दिल्ली में कोरोना के केस 1000 से भी कम आए हैं। दिल्ली सरकार (Delhi Government) के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राजधानी में 961 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1,37,677 हो गई है। वहीं एक दिन में 15 लोगों ने अपनी जान गवां दी। जबकि 24 घंटों में 1,186 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।
राजधानी में कुल 10,356 एक्टिव केस
बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 4,004 हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,23,317 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 10,356 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है।
- कोरोना से जंग: आज से फिर शुरू होगा दिल्ली में सीरो सर्वे
- कोरोना वैक्सीन के पूरी दुनिया तक पहुंचने से पहले राह में हैं कई मुश्किलें, एक नजर…
- WHO ने कोरोना को लेकर युवाओं को चेताया, कहा- युवाओं में भी मौत का खतरा, करें ये काम….
- रूस लाएगा दो और कोरोना वैक्सीन, सितंबर और अक्तूबर हो जाएगा प्रोडक्शन शुरू
- कोरोना वायरस के 80 प्रतिशत मामलों को फैलाने के लिए ये लोग होते हैं जिम्मेदार
- चिम्पैंजी में पाए जाने वाले Virus से तैयार हुई वैक्सीन, लास्ट ट्रायल के रिजल्ट का हो रहा है इंतजार!
- कोरोना से बचा सकता है बिहार का ये फल, इम्युनिटी बढ़ाने में है मददगार
- कोरोना: Work From Home में आ रहे हैं यौन उत्पीड़न के मामले, इस नियम के तहत होगी शिकायत दर्ज
- कोरोना संकट के बीच आई ये लाइलाज बीमारी, इंसानों को बचाने के लिए घोड़ों को दी जाती है मौत
- 15 अगस्त तक COVAXIN आने के नहीं है आसार, विशेषज्ञों और डॉक्टर्स ने बताया कहां फंसा पेंच