Good News: दिल्ली में दूसरी बार 1000 से कम कोरोना केस, मृत्यु दर में आई भारी कमी

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच आज दिल्ली वासियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। आज दिल्ली में कोरोना के केस 1000 से भी कम आए हैं। दिल्ली सरकार (Delhi Government) के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राजधानी में 961 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1,37,677 हो गई है। वहीं एक दिन में 15 लोगों ने अपनी जान गवां दी। जबकि 24 घंटों में 1,186 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

राजधानी में कुल 10,356 एक्टिव केस
बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 4,004 हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,23,317 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 10,356 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *