IPL 2020: आईपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, फील्डिंग कोच पाए गए कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया गया कि, ‘हमारे फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट कर दी जानकारी
राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया गया कि, ‘हमारे फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। फ्रेंचाइजी द्वारा की गई टेस्टिंग में वो पॉजिटिव पाए गए। अभी तक फ्रेंचाइजी के बाकी सभी सदस्य कोविड-19 टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं।’

दिशांत याग्निक ने खुद को किया क्वारंटीन
राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच, दिशांत याग्निक ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, यदि आप पिछले 10 दिनों में मेरे साथ संपर्क में रहे हैं तो कृपया अपना कोविड-19 टेस्ट करा लें। उन्होंने कहा, बीसीसीआई प्रोटोकॉल के मु​​ताबिक में अपने आपको 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर रहा हूं।’

IPL बोलियां : जय शाह ने किया 13 बिंदुओं का ऐलान, पतंजलि ग्रुप ने दिखाई रुचि

शीर्ष प्रतिनिधिमंडल को भी रहना होगा क्वारंटीन
वहीं दूसरी ओर आईपीएल के 13वें सीजन की तैयारी तेजी से शुरू हो गईं हैं। ऐसे में अब बीसीसीआई का शीर्ष प्रतिनिधिमंडल अगस्त के तीसरे सप्ताह में दुबई पहुंच सकता है। गल्फ टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ हेमंग अमीन और आईपीएल के सीओओ को यूएई पहुंचने के बाद अपने-अपने होटलों के कमरों में कोवि़ड-19 के चलते छह दिन क्वारंटीन रहना होगा इसके बाद वह काम पर जा सकते हैं।

दीपा मलिक बोलीं, टोक्यो पैरालंपिक खेलों में इस बार भारत के पदकों की संख्या 2 अंकों में होगी

कोरोना रिपोर्ट में दो बार नेगेटिव आना जरूरी
कोरोना महामरी के दौर में हो रहे इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को कई नियमों से होकर गुजरना होगा। उन्हीं में एक है यूएई के लिए रवाना होने से पहले हर खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आना जरूरी है। कोरोना महामारी को लेकर बने नियमों का उल्लंघन करने पर खिलाड़ियों के खिलाफ उचित कार्यवाही भी की जा सकती है।

VIVO के हटने के बाद IPL में वित्तीय संकट की अटकलों पर गांगुली ने दी सफाई

19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल
इस बार आईपीएल 19 सितंबर को शुरू होगा और फाइनल आठ नवंबर को खेला जाएगा। इस तरह से यह 51 दिन तक चलेगा और यह फ्रैंचाइजी और प्रसारकों के अलावा अन्य हितधारकों के अनुकूल होगा।’ एसओपी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, फ्रेंचाइजी की हर टीम को अलग-अलग होटल दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *