IPL 2020: आज हो सकता है नए स्पॉन्सर का एलान, पतंजलि बाहर, टाटा दौड़ में सबसे आगे

कोरोनाकाल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां संस्करण यूएई में खेला जाएगा। 19 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में कई भारी बदलाव देखने को मिलेंगे। अव्वल तो यही कि लंबे समय से आईपीएल की पहचान बन चुकी चीनी कंपनी वीवो अब मुख्य प्रायोजक नहीं रही, इसलिए अब बीसीसीआई IPL के नए प्रायोजक का एलान आज कर सकती है। पतंजलि प्रयोजक की दौड़ से बाहर
योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि को आईपीएल स्पॉन्सर का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। हालांकि अब बाबा ने खुद पतंजलि की दावेदारी से इनकार किया, उनका कहना है कि पतंजलि तभी स्पॉन्सरशिप के लिए आगे आएगी, जब कोई दूसरी भारतीय कंपनी इस अधिकार को नहीं पाता चाहती। रामदेव ने उन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स का भी खंडन किया, जिसमें पतंजलि के बोली लगाने का दावा किया गया था।
टाटा का दावा सबसे मजबूत सूत्रों की माने तो टाटा पूरी गंभीरता से इस बार आईपीएल का प्रायोजक बनना चाह रहे हैं। बोर्ड ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि केवल वही कंपनियां आगे आए, जिनका सालाना टर्नओवर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा हो। हालांकि बायजूस और अनअकैडमी जैसे स्टार्टअप भी इन शर्तों को पूरा करते हैं, लेकिन टाटा संस पूरी तरह एक भारतीय ब्रांड है इसलिए उसे दौड़ का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। कितनी रकम जुटा सकता है बोर्ड वीवो के हटने के बाद आईपीएल का प्रायोजक बनने के लिए बायजू, अमेजॉन, रिलायंस जियो, फैंटसी स्पोर्टस कंपनी ड्रीम 11 और कोका-कोला इंडिया जैसी दिग्गज कंपनियां रेस में हैं। बोर्ड ने कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के चलते बाजार की स्थिति को देखते हुए स्पॉन्सरशिप की रकम 100 करोड़ रुपये कम की है। देखना होगा कि इन विकट हालातों में बीसीसीआई मुख्य प्रयोजन से कितनी रकम हासिल कर लेता है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि बाजार के आकलन से ज्यादा रकम जुटाने में बोर्ड कामयाब हो सकता है। 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होगा UAE में होगा IPL
भारत में कोरोना वायरस महामारी के बढते मामलों के कारण यूएई में टूर्नामेंट कराया जा रहा है। सरकार ने पिछले सप्ताह बीसीसीआई को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। अधिकांश टीमें 20 अगस्त के बाद रवाना होंगी, उन्हें रवानगी से पहले 24 घंटे के भीतर दो आरटी पीसीआर टेस्ट कराने होंगे। टूर्नामेंट पूरी तरह से बायो-सिक्योर माहौल में होगा। सारे मैच शारजाह, अबूधाबी और दुबई में ही होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *