आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलटी, 20 यात्री घायल

कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार स्लीपर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में आगरा से लखनऊ जा रही बस में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गए। जिनमें बस के परिचालक समेत तीन यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज तिर्वा में इलाज चल रहा है। मंगलवार सुबह आगरा से करीब 45 सवारियां लेकर कमला ट्रैवल्स की स्लीपर बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे होते हुए लखनऊ जा रही थी। ठठिया थाना के पट्टी गांव के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
हादसे में परिचालक जालौन निवासी मनीष कुमार, यात्री आदित्य, हेमंत, पवन,  मुस्ताक, आरजू, रमन, राशिद,  ज्ञानदास, सौरभ समेत 20 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही ठठिया थाना प्रभारी राजकुमार मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सकों ने बस परिचालक समेत तीन यात्रियों की हालत नाजुक बताई है। हादसे के बाद से बस चालक फरार बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे आरटीओ संजय कुमार झा ने जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया बस बगैर मानक के अवैध तरीके से सवारियों को ले जाने का काम रही थी।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *