उत्तर रेलवे ने लखनऊ डिवीजन के प्रयागराज-फाफामऊ स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनों को 7 सितंबर तक रोक दिया गया। इस रूट में चलने वाली ट्रेनों के ब्लॉक कर दिया गया है। इसके चलते ट्रेनों को किसी और रूट के जरिए चलाया जाएगा।
उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि लखनऊ डिवीजन के प्रयागराज-फाफामऊ स्टेशनों के बीच ट्रैक के दोहरीकरण के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इसके चलते इस रूट में चलने वाली सभी ट्रेनों को 7 सितंबर 2020 तक के लिए रोक दिया गया है।
इस रूट की ट्रेनों को डॉयवर्ट कर दूसरे मार्ग से चलाया जाएगा।
इन ट्रेनों के रूट में किया बदलाव:-
1. ट्रेन नंबर 01071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस, 19 अगस्त से 6 सितंबर तक प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाहीड-वाराणसी मार्ग से चलेगी।
2. ट्रेन नंबर 01072 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस 20 अगस्त से 7 सितंबर तक वाराणसी-मंडुवाहीड-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज मार्ग से चलेगी।
3. ट्रेन नंबर 09041 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 4 सितंबर को प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाहीड-वाराणसी-वाराणसी-सिटी मार्ग से चलेगी।
4. ट्रेन नंबर 09042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 6 सितंबर को वाराणसी-सिटी-वाराणसी- मंडुवाहीड-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज मार्ग से चलेगी।
5. ट्रेन नंबर 2233 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 5 सितंबर को प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाहीड-वाराणसी-वाराणसी-सिटी मार्ग से चलेगी।
6. ट्रेन नंबर 2234 आनंद विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 4 सितंबर को वाराणसी-सिटी-वाराणसी- मंडुवाहीड-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज मार्ग से चलेगी।
7. ट्रेन नंबर 2381 हावड़ा जंक्शन -नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 3 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन -चुनार-मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग से चलेगी।
8. ट्रेन नंबर 2382 नई दिल्ली- हावड़ा जंक्शन पूर्वा एक्सप्रेस 4 सितंबर को प्रयागराज-मिर्जापुर-चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन मार्ग से चलेगी।