बचाई थी कई लोगों की जान, अब केजरीवाल ने दी एक करोड़ की आर्थिक मदद

नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरिवंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शहीद दमकलकर्मी अमित कुमार बालियान (firefighter Amit Kumar Balyan) के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा. इसी साल 2 जनवरी को पीरागढ़ी इलाके में एक बैट्री की फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग में फंसे लोगों की जान बचाने के दौरान ही अमित कुमार की मौत हो गई थी. सीएम केजरीवाल ने बुधवार को अमित कुमार के परिवार से मुलाकात कर उन्हें एक करोड़ रुपये की साम्मान राशि का चेक दिया.साल 2019 के फरवरी महीने में ही अमित कुमार की शादी हुई थी. अमित के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा माता-पिता, एक छोटा भाई और दो छोटी बहनें हैं.

शहीद दमकलकर्मी के परिवार को मिला एक करोड़ रुपये का चेक
इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘अमित कुमार ने अपनी जान की बाजी लगाकर आग में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की थी. पूरा देश और दिल्ली शहर उनका आभारी है. जिस तरह से लोगों को बचाने के लिए उन्होंने अपनी जान गंवा दी. उनके इस तरह जाने का हम सभी को बहुत ज्यादा दुख है. अमित जैसे जांबाज लोगों की वजह से ही हमारी दिल्ली सुरक्षित है. दिल्ली में जब भी कहीं आग लगती है, तो हमारे फयरमैन दिलेरी के साथ लोगों की जान बचाने की कोशिश करते हैं.’

दमकलकर्मी अमित कुमार कई लोगों की जान बचाई थी
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘फायर सर्विस में काम करने वाले अमित कुमार ने बड़ी बहादुरी से लोगों की जान बचाते हुए अपनी जान गंवा दी थी. दिल्ली उनके बलिदान को सलाम करती है. आज उनके परिवार से मिलकर ₹1 करोड़ की सम्मान राशि दी. मैं आशा करता हूं कि इस राशि से परिवार को थोड़ी मदद जरूर मिलेगी.’

बता दें कि उत्तर-पश्चिम दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में 2 जनवरी 2020 को एक बैट्री की फैक्ट्री में आग लग गई थी. इस दौरान इमारत का एक हिस्सा गिरने से दमकलकर्मी अमित कुमार का निधन हो गया. अमित कुमार 10 जून 2019 को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद दमकलकर्मी (फायर फाइटर) के तौर पर दिल्ली अग्निशमन सेवा में शामिल हुए थे. उनके घर में उनकी पत्नी, माता-पिता, एक छोटा भाई और दो छोटी बहनें हैं.

इस घटना अगले दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शहीद दमकलकर्मी अमित कुमार के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी थी. परिवार के साथ उस मुलाकात में ही केजरीवाल ने परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था. हादसे के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया था, ‘बेहद दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि लोगों को आग से बचाते-बचाते हमारा एक जांबाज शहीद हो गया.भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *