दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप, एक दिन के बाद फिर बढ़े दाम

नई दिल्ली। एक दिन के विराम के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल का भाव 84 रुपए प्रति लीटर के पार चला गया है। हालांकि डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई है।

उधर, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार दूसरे दिन नरमी बनी हुई थी। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 45 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई चारों महानगरों में गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 81 रुपए, 82.53 रुपए, 87.68 रुपए और 84.09 रुपए प्रति लीटर हो गया। हालांकि, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपए, 77.06 रुपए, 80.11 रुपए और 78.86 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है।

अंतरराष्‍ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के अक्टूबर डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र से 0.84 प्रतिशत की नरमी के साथ 44.99 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के सितंबर डिलीवरी अनुबंध में बीते सत्र से 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *