पीएम मोदी ने बदरीनाथ मास्टर प्लान के लिए दी सलाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष उनके ड्रीम प्रोजेक्ट श्री केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी देने के साथ ही श्री बदरीनाथ धाम का मास्टर प्लान भी रखा गया। पीएम ने साफ किया कि श्री बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि वहां का पौराणिक और आध्यात्मिक महत्व बना रहे। उन्होंने इसे मिनी स्मार्ट और आध्यात्मिक सिटी के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

पीएम मोदी ने कहा कि बदरीनाथ धाम के निकटवर्ती अन्य आध्यात्मिक स्थलों को भी इससे जोड़ने को कहा। कहा कि बदरीनाथ धाम के प्रवेश स्थल पर विशेष लाइटिंग की व्यवस्था हो, जो आध्यात्मिक वातावरण के अनुरूप हो। बद्रीनाथ का मास्टर प्लान का स्वरूप पर्यटन पर आधारित न होकर बल्कि पूर्ण रूप से आधात्मिक हो। उन्होंने होम स्टे भी विकसित जाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि शंकराचार्य जी के समाधि स्थल का काम तेजी से चल रहा है। सरस्वती घाट पर आस्था पथ का काम पूरा हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *