दून में कोरोना के खिलाफ जंग में फ्रंट लाइन में डटे एक डॉक्टर दोबारा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। राज्य में यह पहला मामला है जब कोई व्यक्ति दोबारा कोरोना की चपेट में आया है। दून के एक कोविड केयर सेंटर में सैंपलिंग इंचार्ज का दायित्व संभाल रहे डॉक्टर की एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें जुलाई के आखिरी हफ्ते में कोरोना हुआ था।
तब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह दस दिन कोविड केयर सेंटर और एक हफ्ता होम आइसोलेशन में रहे थे। इसके बाद एंटीजन टेस्ट में दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वह फिर कोरोना ड्यूटी पर लौट आए थे। हालांकि तब उन्होंने कोरोना योद्धा होने के चलते सामान्य तौर पर जांच कराई थी। उनमें किसी तरह के लक्षण भी नहीं थे। डॉक्टर ने बताया कि इस बार वह स्वास्थ्य में गिरावट महसूस कर रहे थे। इस पर एंटीजन जांच कराई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस पर वह खुद आइसोलेशन में चले गए हैं। डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने आरटी-पीसीआर सैंपल भेजा है।