IPL 2020: सुरेश रैना की वापसी पर CSK ने तोड़ी चुप्पी, टीम की तरफ से सामने आया यह बयान

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में लीग की सबसे कामयाब टीम चेन्नई सुपर किंग्स को बुरे दौर का सामना करना पड़ रहा है. सीएसके को पिछले दो मैचों में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से करारी हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीएसके की हार के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम के सबसे कामयाब बल्लेबाज सुरेश रैना की वापसी को लेकर अभियान छेड़ रखा है. लेकिन सीएसके के सीएओ ने साफ किया है कि इस सीजन में रैना का खेलना मुमकिन नहीं है. आईपीएल के दूसरे सबसे कामयाब बल्लेबाज सुरेश रैना कोरोना वायरस के खतरे की वजह से इस सीजन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. सीएसके के सीईओ ने कहा, ”रैना ने इस सीजन के लिए खुद को उपलब्ध नहीं बताया है. हम रैना के फैसले का सम्मान करते हैं. हम रैना को वापस लेने के बारे में विचार नहीं कर रहे हैं.” सीईओ ने सीएसके की जोरदार वापसी का दावा किया है. उन्होंने कहा, ”हमारे टीम को फैंस सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. हम उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि सीएसके की टीम इसी सीजन में जोरदार तरीके से वापसी करेगी. हम फैंस के चेहरे की खुशियां जरूर वापस लेकर आएंगे.” सीएसके के सीईओ ने अंबाती रायडू की वापसी की पुष्टि कर दी है. सीईओ का कहना है कि रायडू 2 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच के लिए उपलब्ध होंगे. रायडू चोट की वजह से पिछले दो मैच नहीं खेल पाए हैं और उनकी नहीं रहने की वजह से टीम का मीडिल ऑर्डर काफी कमजोर दिखाई दे रहा है, बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने रायडू की 71 रन की पारी की बदौलत लीग में शानदार आगाज किया था. लेकिन सीएसके को दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स से 16 रन से और दिल्ली कैपिटल्स के 44 रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम के गेंदबाजों का खूब रन लूटाना भी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए चिंता का सबब बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *