IPL 2020 Points Table में मुंबई इंडियंस की लंबी छलांग, इन 5 टीमों को पछाड़ बनी नंबर वन

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2020 Points Table Updated: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की अंकतालिका में टॉप 4 में बने रहने की रेस हर दिन दिलचस्प होती जा रही है। गुरुवार एक अक्टूबर को आइपीएल 2020 का 13वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को हरा दिया। इसी बड़ी जीत के साथ मुंबई इंडियंस की टीम टॉप पर पहुंच गई। आइपीएल 2020 के 13वें मैच में मुंबई ने पंजाब को 48 रन से हरा दिया। इसी के साथ मुंबई की टीम ने अंकतालिका में 5 टीमों को पछाड़कर नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है, जबकि पंजाब की टीम पांचवें से छठे स्थान पर लुढ़क गई है। ऐसे में अब आगे पंजाब की टीम के लिए मुश्किलें खड़ी होने वाली हैं। मुंबई के खाते में फिलहाल चार अंक हैं और इतने ही अंक टॉप 5 की सभी टीमों के पास हैं, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का नेट रनरेट सभी से बेहतर है। यही कारण है कि टीम शीर्ष पर है। आइपीएल 2020 की प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गई है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे से तीसरे स्थान पर लुढ़क गई। अंक तालिका में चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है, जो अभी तक तीसरे पायदान पर थी। 4 अंक हासिल कर चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस समय पांचवें स्थान पर है, जो इस मुकाबले से पहले टॉप 4 में शामिल थी। दुबई में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग इस सीजन की प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब का नाम है, जबकि सातवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। 8वें और लिस्ट में सबसे आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स का नाम है, जो 2 अंकों और सबसे खराब नेट रन रेट के साथ 8वें नंबर पर है। आइपीएल के 12 साल के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा होगा, जबकि एमएस धौनी की कप्तानी वाली टीम सबसे नीचे है। चेन्नई ने अपना पहला मुकाबला जीता था, लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में टीम को हार मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *