देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस ही सबसे ज्यादा असुरक्षित है. दिल्ली में पुलिसवाले को एक कार चालक बोनट पर घसीटता हुआ ले गया. पुलिसवाला कार रोकने की कोशिश करता है, लेकिन चालक उसे बोनट पर घसीटता हुआ आगे ले जाता है. चालक कार को लहराकर पुलिसकर्मी को पटकने की कोशिश करता है. आखिरकार कार चालक कामयाब हो जाता है और पुलिसकर्मी पीट के बल धड़ाम से बीच सड़क पर गिर जाता है. एबीपी न्यूज को एक्सप्लुसिव इस घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है. ये मामला 12 अक्टूबर को धौला कुंआ का है. इस तरह की घटना दिल्ली पुलिस की सुरक्षा पर और ट्रैफिक पुलिस की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा होता है. दिनदहाड़े ट्रैफिक से भरी हुई सड़क पर एक कार चालक ने एक पुलिसकर्मी की जान को बुरी तरह से जोखिम में डाल दिया. न केवल पुलिसकर्मी की सुरक्षा दांव पर लग गई, बल्कि आसपास सड़क पर मौजूद सहयात्री की जान को भी खतरा हो सकता था.