सेंसेक्स 347 अंक की बढ़त के साथ नए शिखर पर, निफ्टी ने लगाई 97 अंक की छलांग

मुंबई। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बावजूद दूरसंचार, पीएसयू और उपभोक्ता उत्पाद समूह की कंपनियों में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 347.42 अंक की तेज छलांग लगाकर 45,426.97 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.73 प्रतिशत की तेजी में 13,555.75 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मंझोली कंपनियों में अधिक लिवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.95 प्रतिशत यानी 165.09 अंक की तेजी में 17,554.11 अंक और स्मॉलकैप 1.30 प्रतिशत यानी 225.37 अंक की बढ़त में 17,542.66 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सोमवार को तेजी में 45,099.92 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 45,458.92 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में आई गिरावट से यह कारोबार के दौरान 45,024.47 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 0.77 प्रतिशत यानी 347.42 अंक की बढ़त में 45,426.97 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियां हरे निशान में और 11 लाल निशान में रहीं। निफ्टी भी बढ़त में 13,264.85 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 13,366.65 अंक के दिवस के उच्चतम और 13,241.95 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 97.20 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त में 13,555.75 अंक पर बंद हुआ। हिंदुस्तान यूनीलीवर और आईटीसी जैसी कंपनियों में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया, जिससे निफ्टी को बल मिला। बीएसई में कुल 3,167 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2,036 में तेजी और 936 में गिरावट रही जबकि 195 कंपनियों के शेयरों के दाम स्थिर बंद हुए।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक चीन के कुछ अधिकारियों पर अमेरिका द्वारा जल्द प्रतिबंध लगाए जाने की खबरों से शुरुआती कारोबार में बढ़त हासिल करने वाले एशियाई बाजारों में बिकवाली का दबाव बढ़ गया। हालांकि कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सकारात्मक खबरों ने बाजार को समर्थन दिया। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगशैंग 1.23 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.81 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.76 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.51 प्रतिशत की बढ़त रही। यूरोपीय बाजारों में जर्मनी का डैक्स 0.40 प्रतिशत की गिरावट में और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.36 प्रतिशत की तेजी में रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *