राहुल बोले- अन्नदाता के साथ अन्नपूर्णा पर भी वार, और कितना करोगे देश को लाचार!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने मोदी सरकार का नाम लिए बिना ही कहा कि किसान और गृहणी दोनों पर वार किया जा रहा है। गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसान इस कानून को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। वहीं पिछले 13 दिनों में दो बार रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘अन्नदाता के साथ अन्नपूर्णा पर भी वार, और कितना करोगे देश को लाचार!’बता दें कि बीते 13 दिन में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दो बार बढ़ा दी गई है। अब रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 756.5 रुपये हो गई है। सोमवार रात 12 बजे से नई कीमतें भी लागू कर दी गई हैं। वाणिज्यिक सिलेंडरों की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी की गई है। इस महीने की पहली तारीख को भी वाणिज्यिक गैस सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई थी लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों के रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया था।

दूसरी ओर देश के किसान भी पिछले 21 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। किसान तीनों कानून को पूरी तरह खत्म करने की मांग पर अड़े हैं। सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *