आज की कैबिनेट बैठक में स्पेक्ट्रम की नीलामी का भी फैसला लिया गया है
आज की कैबिनेट बैठक में स्पेक्ट्रम की नीलामी का भी फैसला लिया गया है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया की 2,251 मेगाहर्ट्ड बैंड की नीलामी की जाएगी। स्पेक्ट्रम की यह नीलामी 2016 के नियमों के तहत ही होगी।केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, 60 लाख टन चीनी निर्यात पर सब्सिडी देगी सरकार
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने इस साल 60 लाख टन चीनी निर्यात करने का फैसला लिया है। इस निर्यात किसानों को सब्सिडी दी जाएगी और सब्सिडी का पैसा सीधे किसानों के खाते में जाएगा।
कैबिनेट की बैठक में पूर्वोत्तर के 6 राज्यों में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए संशोधित बजट को मंजूरी दे दी गई है
कैबिनेट की बैठक में पूर्वोत्तर के 6 राज्यों में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए संशोधित बजट को मंजूरी दे दी गई है। इस बजट का आधा हिस्सा केंद्र सरकार देगी जबकि 50 फीसदी हिस्सा विश्व बैंक देगा।
यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए डॉक्टर, नर्स समेत कई लोगों की छुट्टियां रद्द, आदेश जारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस महीने शुरू होने जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन के मद्देनजर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सभी प्रकार की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं।