यूपी के इस मंत्री ने मायावती, अखिलेश और राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- इन लोगों ने अपने घरों को भरा है

श्रीकांत शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि मायावती जी, अखिलेश जी और राहुल गांधी जी ये जितने भी जी हैं, इन सब लोगों ने जनता को धोखा देने का काम किया है. जनता से इनका कोई सरोकार नहीं है.

मथुरा: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शुक्रवार को मथुरा पहुंचे. मंत्री ने यहां लाखों रुपए की लागत से हुए विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान श्रीकांत शर्मा ने मायावती के उस बयान पर पलटवार भी किया जिसमें बीएसपी सुप्रीमो ने कहा था कि बीजेपी उनके ही विकास मॉडल पर काम कर रही है.

‘सबका साथ, सबका विकास’ के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं
ऊर्जा मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि ”मायावती जी, अखिलेश जी और राहुल गांधी जी ये जितने भी जी हैं, इन सब लोगों ने जनता को धोखा देने का काम किया है. जनता से इनका कोई सरोकार नहीं है इन लोगों ने अपने घरों को भरा है. जातिवाद और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम किया है. हमारी सरकार लगातार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के लक्ष्य पर कार्य कर रही है.”

कुछ लोग किसानों को बरगला रहे हैं
किसानों के आंदोलन को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ”मैं भी किसान का बेटा हूं और प्रधानमंत्री मोदी जी किसानों के हितों के लिए कार्य कर रहे हैं. कुछ लोग किसानों को बरगलाने का कार्य कर रहे, क्योंकि वामपंथियों का अब अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है वो अपने अस्तित्व को बचाने के लिए किसानों को बरगलाने में लगे हुए हैं. मैं किसानों से कहूंगा कि उनके लिए सरकार के दरवाजे हमेशा खुले हैं.”

बिजली की मांग में कमी आई है
हाल ही में श्रीकांत शर्मा ने कहा था कि ऊर्जा विभाग ‘उजाला’ योजना के कार्यान्वयन के माध्यम से 1,363 करोड़ रुपए की बचत कर रहा है, जिसके तहत उसने बिजली उपभोक्ताओं को 2.62 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किए हैं. मंत्री ने दावा किया था कि ऊर्जा संरक्षण उपायों के माध्यम से ऊर्जा विभाग कम से कम 3,400 मिलियन यूनिट बिजली की बचत कर रहा है. उन्होंने कहा था कि पीक ऑवर्स में बिजली की मांग में 682 मेगावाट की कमी आई है, जबकि कार्बन उत्सर्जन में 2.76 मिलियन टन की कमी आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *