सीएम अमरिंदर ने पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम का दूसरा चरण लांच किया, 80000 छात्रों को मिलेंगे स्मार्टफोन
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज वर्चुअल माध्यम से ‘पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम’ का दूसरा चरण लांच किया, जिसके तहत सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा के 80,000 छात्रों को स्मार्ट फोन दिया जाएगा।दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस से सीएम आवास पर धरना दे रहे तीनों नगर निगम के मेयरों को हटाने को कहा
दिल्ली हाईकोर्ट ने आज पुलिस को दिल्ली के सीएम आवास के बाहर धरना देर रहे तीनों नगर निगमों के महापौरों को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए प्रयास करने को कहा।दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस से सीएम आवास पर धरना दे रहे तीनों नगर निगम के मेयरों को हटाने को कहा
दिल्ली हाईकोर्ट ने आज पुलिस को दिल्ली के सीएम आवास के बाहर धरना देर रहे तीनों नगर निगमों के महापौरों को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए प्रयास करने को कहा। इस पर दिल्ली पुलिस के वकील ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने इन प्रदर्शनकारियों को एक अलग स्थान पर ले जाने का प्रयास किया है और उन्हें डीडीएमए के आदेश के बारे में सूचित किया है कि दिल्ली में 31 दिसंबर, 2020 तक सभी राजनीतिक कार्यक्रम प्रतिबंधित हैं और ऐसे में विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा सकती।उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा, “आज मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और लक्ष्ण भी नहीं हैं। अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा। मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।”हाथरस केस में CBI ने विशेष एससी/एसटी कोर्ट में आरोप पत्र किया दाखिल
हाथरस केस में सीबीआई ने विशेष एससी/एसटी कोर्ट में आरोप पत्र किया दाखिल कर दिया है। सीबीआई ने सभी 4 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया। यह जानकारी अभियुक्तों के वकील मुन्ना सिंह पुंडीर ने दी।