देश के विभिन्न राज्यों में रात का कर्फ्यू लगने के बाद नैनीताल के पर्यटक स्थलों पर सन्नाटा दिखने लगा है। बुधवार तक सैलानियों से गुलजार नैनीताल और इसके आसपास के पिकनिक स्पॉट वीरान नजर आए। हालत ये थी कि नैनीताल की माल रोड और सैलानियों से ठसाठस भरी रहने वाले बाजारों में दिन में ही सन्नाटा पसरा रहा।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के कारण ही पिछले वर्ष मार्च में ही अधिकतर होटल बंद हो गए थे। उसके बाद रही सही कसर लॉकडाउन ने पूरी कर दी थी। इससे होटल समेत पर्यटन से जुड़े लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया था।