आज से टीका उत्सव का आगाज, मोदी ने देश से की ये 4 अपील

भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश एक साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। इसी कड़ी में देश में टीकाकरण अभियान चल रहा है। देश में टीकाकरण अभियान को गति तेज करने के लिए पीएम मोदी ने आज से टीका उत्सव शुरू करने का आगाज किया है। आज से देशभर में टीका उत्सव शुरू हो रहा है जो 14 अप्रैल तक चलेगा। इस उत्सव का मकसद देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों से चार आग्रह किए हैं।

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा है कि हम आज देशभर में टीका उत्सव शुरू करने जा रहे हैं। मैं देश के लोगों से अपील करता हूं कि वे 4 चीजों का पालन करें- टीका लगवाने में उन लोगों की मदद करें, जिन्हें जरूरत है, कोरोना उपचार में लोगों की मदद करें, मास्क पहनें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके लिए छोटा कंटेनमेंट जोन बनाएं। आज से हम सभी, देशभर में टीका उत्सव की शुरुआत कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *