उत्तराखंड : देहरादून में आज से रात्रि कर्फ्यू को लेकर पुलिस ने कसी कमर

पहले चेतावनी फिर होगी कार्रवाई

देहरादून में रात्रि कर्फ्यू को लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है। इस संबंध में शनिवार को एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जिले के अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक बुलाई। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के दौरान सभी जगहों पर तैनात रहकर पहले दिन चेतावनी जारी करनी है। इसके बाद नियमों के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

मुख्य सचिव की बैठक के बाद एसएसपी ने पुलिस को दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के बाबत तैयारियां पुख्ता कर ली गई हैं। फोर्स की कमी है तो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है। रात में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रह सकती हैं।

इसके अलावा रात के समय सरकारी कामों में लगे वाहनों को आने जाने की छूट दी जाएगी। पुलिसकर्मियों को भी अपनी सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं। जहां भी चेकिंग आदि हो वहां पर पूरे एहतियात के साथ पुलिसकर्मी खड़े होंगे।
शनिवार रात को पूरे शहर में गश्त की जाएगी। इस दौरान सरकार के निर्देशों का पालन न करने वाले को चेतावनी जारी की जाएगी। यदि, रविवार रात को कोई उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और संबंधित धाराओं व एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *