IPL 2021: ‘बेटे मौज करदी’, शिखर धवन ने पृथ्वी शॉ के साथ खास अंदाज में मनाया जीत का जश्न

चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी से खिलवाड़ करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने मैच के बाद खास अंदाज में जीत का जश्व मनाया। धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह पृथ्वी शॉ साथ में मजे करते हुए दिखाई दे रहे हैं। धवन और शॉ ने आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में जबर्दस्त बैटिंग करते हुए दिल्ली को सीएसके के खिलाफ 7 विकेट से एकतरफा जीत दिलाई। धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की है, जिसमें बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है और शॉ बैटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में पृथ्वी के शॉट खेलते ही धवन उनको गोद में उठाने की कोशिश करते हैं और फिर इसके बाद दोनों के चेहरे पर स्माइल आ जाती है। धवन ने कैप्शन में लिखा, ‘बेटे शेर हो तुम, मौज करदी। और काफी भारी हो उठाने के लिए।’ धवन और शॉ ने चेन्नई के खिलाफ वानखेड़े के मैदान में पहले विकेट के लिए 138 रनों की तूफानी पार्टनरशिप की और चौकों और छक्कों की जमकर बरसात की। शॉ ने 72 और धवन ने 85 रनों की पारी खेली। जिसके चलते दिल्ली की टीम ने 189 जैसे विशाल लक्ष्य को महज 18.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इससे पहले कप्तान के तौर पर अपना पहला मैच खेलने उतरे ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर धोनी की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही और फैफ डुप्लेसी बिना खाता खोले आवेश खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए, इसके बाद ऋतुराज गायकवाड भी 5 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने। पिछले सीजन मिस करने वाले सुरेश रैना हालांकि जबर्दस्त फॉर्म में दिखाई दिए और उन्होंने 36 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली। रैना ने तीसरे विकेट के लिए मोईन अली (36) के साथ मिलकर 53 रनों की पार्टनरशिप की। मोईन अश्विन की गेंद पर आउट हुए। अंबाती रायडू (23) ने रैना का अच्छा साथ निभाया और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। आखिरी के ओवरों में सैम करन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए, जिसके चलते चेन्नई 188 रनों तक पहुंच सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *