हरिद्वार: सोशल मीडिया पर योग गुरु बाबा रामदेव की कुछ पुरानी तस्वीरों और बिहार में हुए एक एक्सीडेंट की तस्वीरों को जोड़कर योग गुरु बाबा रामदेव के एक्सीडेंट की खबर फैला दिए जाने से हड़कंप मच गया।
सोशल मीडिया पर इस तरह की तस्वीरें आने के बाद उनके शुभचिंतको और अनुयायियों ने खबर की सत्यता के लिए पतंजलि योगपीठ और योग गुरु बाबा रामदेव से जुड़े लोगों को फोन करना शुरु कर दिया।
इस मामले में पतंजलि प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी शरारती तत्वों ने बिहार में हुए एक्सीडेंट और वर्ष 2011 में पतंजलि से जौलीग्रांट हॉस्पिटल ले जाते वक्त कि योगगुरु बाबा रामदेव की तस्वीरों को जोड़कर इस तरह की अफवाह फैलाई। उन्होंने कहां की योग गुरु बाबा रामदेव पूर्ण रूप से स्वस्थ व सुरक्षित हैं।