देश में कोरोना की दूसरी लहर अब अपने चरम पर है और रोजाना रिकॉर्ड तोड़ मामले लाखों की संख्या में सामने आ रहे हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राज्य में एक हफ्ते के लॉकडाउन का एलान कर दिया है, जिसके बाद कई जगहों से प्रवासी मजदूरों के पलायन करने की खबरें सामने आईं।
हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रेल मंत्रालय के सूत्रों ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया है कि रेल संचालन सामान्य तरीके से काम करेगा। रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर लोगों को सूचना दी कि घबराने और डरने की कोई जरूरत नहीं है। रेलवे ने कहा कि यात्री आधिकारिक वेबसाइट से अपना टिकट बुक कर सकते हैं और अपने गंतव्यों पर जा सकते हैं। इसके अलावा रेलवे ने कहा कि यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करना होगा। रेल मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वो रेलवे स्टेशन पर तभी जाएं, जब उनके पास कंफर्म या आरएसी टिकट हो।