हिमाचल प्रदेश में गुरुवार रात को भारी बारिश और बर्फबारी से काफी नुकसान हुआ है। मनाली में बर्फबारी का 25 साल का रिकॉर्ड टूटा है। 1996 के बाद पहली बार मनाली में अप्रैल माह में बर्फबारी हुई है। लाहौल समेत कुल्लू घाटी में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के साथ कुल्लू में चार दिनों से मौसम का कहर जारी है। रोहतांग दर्रा के साथ अटल टनल रोहतांग तथा हाईवे 305 पर भारी बर्फबारी होने से जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया है।
रोहतांग में 140, बारालाचा में 160, कुंजुम दर्रा में 100 सेंमी बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। भारी बर्फबारी ने बीआरओ की चिंता को बढ़ा दिया है।