मिशन हौसला (जीतेंगे जंग कोरोना से) अभियान के तहत दून पुलिस ने एक महिला को रेमडेसिविर इंजेक्शन देते हुए उसकी मदद की। एसएसपी के सरकारी नंबर पर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से शिकारपुर के क्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह ने सूचना दी कि उनकी पत्नी कैलाश अस्पताल में भर्ती है। उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन की अति आवश्यकता है।
उनके द्वारा यह भी बताया गया की उन्होंने अपने स्तर पर रेमेडिसिविर इंजेक्शन प्राप्त करने के लिए काफी प्रयास किया गया लेकिन ये इंजेक्शन उन्हें कहीं पर भी नहीं मिला। इसके बाद एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी व प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी को गोपाल सिंह की तत्काल हर सम्भव सहायता करने के लिए कहा गया। जिस पर प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी ने राज्य सरकार द्वारा अधिकृत (रेमडेसिविर बेचने के लि,) मेडिकल स्टोरों से संपर्क किया गया। धर्मपुर हरिद्वार बाईपास रोड स्थित गौरी फार्मेसी से पुलिस द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त कर चौकी प्रभारी नेहरू कॉलोनी के माध्यम से उक्त इंजेक्शन को गोपाल सिंह के पास कैलाश अस्पताल भिजवाया गया। गोपाल सिंह ने दून पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की सराहना की।