पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और थंडर स्टार्म गतिविधियों के सक्रिय होने से मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम का मिजाज बदल रहा है। वहीं गुरुवार को राजधानी देहरादून में सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी होती रही। जिसके बाद धूप निकल आई। राज्य के अन्य इलाकों में फिलहाल बादल छाए हुए हैं।
बुधवार को राजधानी दून व आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। कुछ इलाकों में ओले भी पड़े। वहीं पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी भी हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में राज्य के पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ ही बर्फबारी के आसार हैं। बुधवार को मैदानी क्षेत्रों में राजधानी दून व आसपास के इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे। दोपहर तीन बजे अचानक काले बादल बरसने लगे। कई इलाकों में ओले भी गिरे।