120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर देहरादून पहुंची ट्रेन

उत्तराखंड सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार की ओर से आवंटित 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर दूसरी विशेष ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को हर्रावाला रेलवे स्टेशन पहुंची। फिलहाल अधिकारियों की देखरेख में ऑक्सीजन को एम्स ऋषिकेश समेत विभिन्न स्थानों पर बनाए जा रहे गए गैस गोदामों में स्टोर किया जाएगा और जरूरत के हिसाब से अस्पतालों को आपूर्ति की जाएगी।
रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (किराया भाड़) मोनू लूथरा ने बताया कि दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर टाटानगर से आई है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक लूथरा के मुताबिक फिलहाल ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिये देहरादून, बरेली, मुरादाबाद समेत मंडल के तमाम स्टेशनों पर ट्रेन के जरिये ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा चुकी है। बता दें कि कोरोना महामारी के बीच नई दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत देश के तमाम राज्यों में ऑक्सीजन गैस की भारी मांग को देखते हुए रेलवे की ओर से विशेष ऑक्सीजन एक्सप्रेस का संचालन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *