देहरादून: – उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत करीब ढाई लाख श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के तहत कोरोना की पहली लहर की तर्ज पर दूसरी लहर में भी मुफ्त राशन किट बांटी जाएगी। शुक्रवार को बोर्ड की वर्चुअल बैठक में यह निर्णय लिया गया। राशन किट के साथ श्रमिकों को कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सैनिटाइजर और मास्क भी दिए जाएंगे।
बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तय हुआ कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर जल्द ही राशन किट का वितरण शुरू हो जाएगा। राशन किट में चावल, दालें, तेल, नमक आदि शामिल किया जाएगा। राशन किट विधानसभा व विकासखंड वार लेबर इंस्पेक्टर व एडिशनल लेबर कमिश्नर की देखरेख में स्थानीय विधायकों की मौजूदगी में बांटी जाएगी। वितरण के दौरान कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा और सीमित संख्या में श्रमिकों को बुलाया जाएगा।