उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी आज गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ,का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री लखनऊ से सुबह 8 बजे रवाना होकर 9 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ग्राउंड जीरो पर कोरोना की स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। पहले गाजियाबाद का निरीक्षण कर फिर नोएडा में अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम योगी इसके बाद मेरठ के लिए रवाना होंगे। वहीं, 17 मई को मुजफ्फरनगर और सहारनपुर का निरीक्षण करेंगे।
यह रहेगा सीएम योगी प्रोग्राम
सुबह 10:30 बजे बॉटनिकल गार्डन हेलीपैड नोएडा पर आगमन
सुबह 10:40 बजे कार द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा
सुबह 10:40 से 10:50 तक वैक्सीनेशन सेंटर का भ्रमण
सुबह 11:00 बजे एनटीपीसी सभाकक्ष सेक्टर 16a पर आगमन
सुबह 11:00 से 12:00 तक प्रतिनिधियों के साथ बैठक
12:00 से 12:30 तक जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक
12:30 से 12:45 तक मीडिया ब्रीफिंग
12:45 बजे एनटीपीसी सभाकक्ष से प्रस्थान
12:45 से 13:20 तक स्थानीय भ्रमण
13:25 पर बॉटनिकल हेलीपैड से मेरठ पुलिस लाइन के लिए रवाना
सीएम योगी का दोपहर दो बजे पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतरेगा। शाम पांच बजे तक वह मेरठ में रहेंगे। कोरोना मरीजों के इलाज और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री प्रदेश भर में दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके बाद 17 मई (सोमवार) को मुजफ्फरनगर में निरीक्षण करके दोपहर करीब डेढ़ बजे राजकीय विमान से सहारनपुर पुलिस लाइन पहुंचेंगे। वहां से वाया कार सीधे सर्किट हाउस पहुंच जाएंगे।