कोरोना महामारी के बीच शराब पीने से होने वाली बीमारियां भी खतरनाक रूप में सामने आने लगी हैं। अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन एल्कोहल एब्यूज एंड एल्कोहलिज्म (एनआईएएए) का कहना है, लॉकडाउन के कारण घरों में कैद लोग तनाव और मानसिक परेशानियों से निजात के लिए शराब अधिक मात्रा में पी रहे हैं। यही कारण है, महामारी और लॉकडाउन के बीच शराब के कारण गैस्ट्रो और लिवर से जुड़ी तकलीफ वाले मरीज अधिक आ रहे हैं। प्रमुख शोधकर्ता डॉ. वाईहोंग चुंग का कहना है, शोध के दौरान अस्पतालों में ऑडिट से यह भी पता चला कि लॉकडाउन के दौरान एंडोस्कोपी कराने वाले मरीज बढ़े हैं। इसका मतलब है, शराब के कारण गंभीर तकलीफ वाले मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ी है।
टीम ने पाया है, सामान्य जीआई संबंधी तकलीफ वाले मरीजों की दर 27 फीसदी घटी है। वहीं, शराब से जुड़ी जीआई संबंधी तकलीफ वाले मरीजों की संख्या 59.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे अधिक गैस्ट्राइटिस, हेपेटाइटिस, पैन्क्रियाटाइटिस और सिरोसिस जैसे मामले मिल रहे हैं।