कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार शादियों में आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता कर सकती है। कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इसके संकेत दिए हैं। वहीं, कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ाने की पूरी संभावना है।
बीती 26 अप्रैल से प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू की शुरुआत की थी। राज्य के मैदानी जिलों व नगर निगम क्षेत्रों में तीन-तीन दिन का कोविड कर्फ्यू लागू करने का जब कोई बड़ा फायदा नहीं हुआ तो सरकार ने पूरे प्रदेश में एक हफ्ते का कोविड कर्फ्यू लगा दिया। 18 मई तक प्रदेश में साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू लागू है।
सरकार का मानना है कि कोविड कर्फ्यू के परिणाम कुछ दिन बाद आने लगेंगे। लेकिन संक्रमण रोकने के लिए और सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।