कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर ब्लैक फंगस के मरीजों के उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। कहना है कि मरीजों के लिए आवश्यक इंजेक्शन की आपूर्ति के लिए सरकार ठोस कदम नहीं उठा रही है। इससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में रायपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन परिसर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि देश सहित प्रदेश में ब्लैक फंगस तेजी से फैल रहा है। इससे चार लोगों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन पीएम सरकार की नाकामी छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर की तरह ब्लैक फंगस के इजेक्शन नहीं मिल रहे हैं। मरीजों के परिजन इंजेक्शन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। सरकार की ओर से इंजेक्शन की व्यवस्था को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। मौके पर मनीष खडूरी, पूर्व विधायक राजकुमार, अर्जुन सोनकर, कोमल वोहरा, डॉ. प्रतिमा सिंह, रिता रानी, टीटू, प्रवीण त्यागी, डॉ़ बिजेंद्र पाल, अरुण शर्मा, नीरज नेगी, अविनाश मणि त्रिपाठी, पुनीत सिंह, अजय बेलवाल, कैलाश अग्रवाल, सुनील बांगा, पंकज गुंसाई, शैलेन्द्र थपलियाल, फारूक रावव, विनित भट्ट, सोनू हसन, गौरव रावत आदि मौजूद रहे।