देहरादून। अस्पतालों एवं फील्ड में काम कर रहे कोरोना योद्धाओं के परिजवारजनों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाए जाने की मांग उठने लगी है। उनका कहना है कि उनकी वजह से परिवारजन परेशान हैं। सरकार इस व्यवस्था को जल्द बनाएं। स्वास्थ्य विभाग के मिनिस्ट्रियल कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राज उनियाल कहते हैं कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार अस्पताल आ रहे हैं। इसके अलावा फील्ड में भी ड्यूटी कर रहे हैं। जब वह घर जा रहे हैं, तो परिवारजनों में भय का माहौल है। उधर, नर्सेज एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष इंदु शर्मा, मंत्री रेखा बिष्ट, कोषाध्यक्ष अनुराधा ने सीएमओ को चिट्ठी भेजकर कहा कि वह वार्डों में जोखिम के बीच ड्यूटी कर रही हैं। परिवार के बीच भी जाना होता है, परिवार वालों को भी प्राथमिकता से वैक्सीन लगवाई जाए। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष सुधा कुकरेती, महामंत्री सीएम राणा, कोषाध्यक्ष मुकेश नौटियाल ने भी सीएमओ को चिट्ठी भेजी है। उन्होंने भी परिवारजनों को जल्द ही वैक्सीन की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर किए जाने की मांग की है।