देहरादून में मेडिकल स्टोर संचालकों से फ्लू की दवा बेचने का रिकार्ड तलब किया गया है। सीएमओ की ओर से शहर के करीब 300 से अधिक मेडिकल स्टोर संचालकों को सामूहिक नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि यदि वो बिना डाक्टर के पर्चे के नजला, खांसी जुकाम या बुखार की दवा बेचते हैं, तो संबंधित व्यक्ति का नाम पता और मोबाइल नंबर जरूरत दर्ज करें। सीएमओ की ओर से भेजे गए नोटिस में डॉक्टर की सलाह के बिना दवाएं नहीं ही देने की हिदायत दी गई है। बहुत आपातकालीन स्थिति में ही दवा देने पर उसका रिकार्ड रखने को निर्देशित किया है। दून केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री नवीन खुराना ने बताया कि सीएमओ की ओर से चिट्ठी मिली है, जो सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को सर्कुलेट कर दी गई है। सभी से अपील की गई है कि बिना पर्चे के दवा न बेचें। इसके अलावा दवा को प्रिंट रेट से ज्यादा कतई न बेचें। उधर, सीएमओ डॉ. अनूप डिमरी ने कहा कि कुछ मेडिकल स्टोर संचालकों के बिना डाक्टरों के पर्चे के फ्लू एवं कोरोना की दवाई बेचने की शिकायत मिली थी। उन्हें नोटिस देकर कहा गया है कि वह रोजाना का रिकॉर्ड ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से सीएमओ कार्यालय में जमा कराएं।