दिन : मंगलवार। समय : दोपहर के 12 बजे । सीएमओ कार्यालय के बाहर अपेक्षाकृत लोग कम थे। गेट पर सात लोग लाइन में लगे थे, जो अपने मरीजों के लिए ब्लैक फंगस का इंजेक्शन एम्फोटेरेसिन लेने के लिए आए थे। पीआरडी के जवान मनीष पाल अपने साथी के साथ गेट पर खड़े हैं। वह लोगों से धैर्य से खड़े रहने और सभी को इंजेक्शन मिलने की बात कह रहे हैं। कई लोग आते हैं, सीधे ही सीएमओ डॉ. अनूप डिमरी एवं नोडल अधिकारी डॉ. कैलाश गुंज्याल का नाम पूछते हैं कि वे कहां बैठते है। सुरक्षाकर्मी उन्हें उनके पास भेज देते हैं। अफसर भी इंजेक्शन की उपलब्धता के आधार पर ही सभी मरीजों की तरह इंजेक्शन देने के निर्देश कोल्ड चेन में देते हैं। यहां वरिष्ठ फार्मासिस्ट उत्तम बिष्ट समेत अन्य कर्मचारी तीमारदारों को बाकायदा बिल बनाकर इंजेक्शन दे रहे हैं। यहां प्रत्येक तीमारदार को तीन-तीन इंजेक्शन अलॉट किए गए। जबकि कई मरीजों के पर्चों पर 30 इंजेक्शन तक की डिमांड भी थी।