उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बृहस्पतिवार को सात और मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि है। जबकि दो मरीजों की मौत एम्स में हुई है। अब तक ब्लैक फंगस के 155 मामले हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून जिले में ब्लैक फंगस के सात और मरीज मिले हैं। वहीं दो मरीजों ने इलाज के दौरान दमतोड़ा है। अब तक देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 155 हो गए हैं। जबकि 14 मरीजों की मौत हुई है। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 148 मामले और 12 मौतें हुई है। जबकि नैनीताल जिले में छह मरीज और एक मौत, ऊधमसिंह नगर जिले में एक मरीज का इलाज चल रहा है और एक मरीज मौत हुई है।