कोविड संक्रमण से बचाव के लिए एहतियातों के पालन के सोमवार को 15 मेट्रो स्टेशनों के गेट सुबह और शाम के वक्त कुछ देर के लिए बंद किए गए। भीड़ बढ़ने से संक्रमण बढ़ने की आशंका के मुद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से यह कदम उठाया गया। पहले दिन रात आठ बजे तक मेट्रो की अलग अलग लाइनों पर 4.5 लाख यात्रियों ने सफर किया।
डीएमआरसी के मुताबिक यात्रा के दौरान नियमों का किसी भी प्रकार के उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए नौ विशेष उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं। रात 8 बजे तक खड़े होकर सफर करने वाले 84 यात्रियों को कोच से नीचे उतरने की हिदायत दी गई जबकि मास्क नहीं पहनने पर 73 यात्रियों को दंडित किया गया। सभी यात्रियों को सामाजिक दूरी का पालन करने सहित उचित तरीके से मास्क लगाने की भी सलाह दी गई।