केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों में बारहवीं कक्षा के बच्चों के लिए अब प्रैक्टिकल व इंटरनल असेसमेंट (आतंरिक मूल्यांकन), प्रोजेक्ट-वायवा सब ऑनलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे। स्कूलों को इन सबके अंक भी 28 जून तक बोर्ड की ओर से उपलब्ध कराए गए लिंक पर अपलोड करने होंगे।
स्कूलों को कहा गया है कि इस तिथि तक वह आंतरिक मूल्यांकन को पूरा कर अंक अपलोड कर दें। स्कूलों को सीबीएसई ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। स्कूल प्रमुखों को जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि वह आंतरिक मूल्यांकन, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट सब ऑनलाइन मोड में ही आयोजित करें। दरअसल कोरोना महामारी के कारण देशभर में सीबीएसई के कई स्कूलों में आंतरिक मूल्यांकन व प्रैक्टिकल की कुछ परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकी थीं। स्कूल आधारित आंतरिक मूल्यांकन व प्रैक्टिकल के दौरान स्कूलों को बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के अनुसार यह देखा गया है कि कुछ स्कूल कोरोना महामारी के कारण विभिन्न विषयों में स्कूल आधारित मूल्यांकन पूरा नहीं कर पाए हैं। ऐसे में लंबित आंतरिक मूल्यांकन व प्रैक्टिकल परीक्षाओं को अब ऑनलाइन मोड में आयोजित करने की मंजूरी दी गई है। बारहवीं में बतौर प्राइवेट छात्र बैठने वाले छात्रों के लिए आंतरिक मूल्यांकन, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट के लिए पॉलिसी जल्द ही जारी की जाएगी।