नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 60,753 नए मामले सामने आने के साथ ही भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,98,23,546 हो गई। वहीं एक दिन में 1,647 लोगों की माैत
देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में भी बड़ी कमी देखने को मिल रही है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 7,60,019 हो गई, जो 74 दिनों में सबसे कम है। देश में नेशनल रिकवरी रेट में तेजी से सुधार है। वर्तमान में यह 96.16 प्रतिशत पहुंच गया है। लगातार 37वें दिन रोजाना नए मामलों से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 2,86,78,390 हो गई, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.29 प्रतिशत है।
देश में सैंपल टेस्टिंग काफी तेजी से हो रही
वहीं डेथ रेट देश में 1.29 प्रतिशत है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का पता करने के लिए सैंपल टेस्टिंग काफी तेजी से हो रही है। शुक्रवार को पूरे देश में कुल 19,02,009 परीक्षण किए गए। इस तरह से देश में अब तक 38,92,07,637 लोगों की सैंपल टेस्टिंग की जा चुकी है। कोरोना वायरस के खिलाफ चलाए जा रहे नेशनल वाइड वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत कुल 27,23,88,783 वैक्सीन खुराक दी जा चुकी है।