आइपीएल के आखिरी मैचों में कौन भिड़ेगा किससे

नई दिल्ली। आइपीएल 10 में प्लेऑफ मुकाबलों की तस्वीर साफ हो गई है। यह तस्वीर रविवार को पुणे की टीम के पंजाब को 9 विकेट से हराने के बाद ही साफ हो गई थी।

रविवार को मिली इस बड़ी जीत के बाद पुणे की टीम आइपीएल 10 की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है। इस लिस्ट में मुंबई की टीम 20 अंकों के साथ शीर्ष पर है। वहीं, हैदराबाद तीसरे और कोलकाता की टीम स्थान पर रही।

देखिए- आइपीएल की अंक तालिका

प्लेऑफ के पहले क्वालीफायर में मुंबई और पुणे की टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं, एलिमिनेटर में हैदराबाद और कोलकाता की टीमें आपस में भिड़ेंगी।

क्वालीफायर 1 को जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में चली जाएगी, जबकि इस मुकाबले को हारने वाली टीम को फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा। क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स और कोलकाता के बीच हुए मैच की विजेता टीम का मुकाबला क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम के साथ होगा।

देखिए, कुछ ऐसे होंगे प्लेऑफ के मुकाबले-

पहला क्वालीफायर- 16 मई, मंगलवार

मैच- मुंबई बनाम पुणे

स्थान- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

समय- 8.00 बजे रात

एलिमिनेटर- 17 मई, बुधवार

मैच- हैदराबाद बनाम कोलकाता

स्थान- एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

समय- 8.00 बजे रात

दूसरा क्वालीफायर- 19 मई, शुक्रवार

स्थान- एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

समय- 8.00 बजे रात

आइपीएल 10 का फाइनल- 21 मई, रविवार

स्थान- राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम, हैदराबाद

समय- 8.00 बजे रात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *