नई दिल्ली। आइपीएल 10 में प्लेऑफ मुकाबलों की तस्वीर साफ हो गई है। यह तस्वीर रविवार को पुणे की टीम के पंजाब को 9 विकेट से हराने के बाद ही साफ हो गई थी।
रविवार को मिली इस बड़ी जीत के बाद पुणे की टीम आइपीएल 10 की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है। इस लिस्ट में मुंबई की टीम 20 अंकों के साथ शीर्ष पर है। वहीं, हैदराबाद तीसरे और कोलकाता की टीम स्थान पर रही।
देखिए- आइपीएल की अंक तालिका
प्लेऑफ के पहले क्वालीफायर में मुंबई और पुणे की टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं, एलिमिनेटर में हैदराबाद और कोलकाता की टीमें आपस में भिड़ेंगी।
क्वालीफायर 1 को जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में चली जाएगी, जबकि इस मुकाबले को हारने वाली टीम को फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा। क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स और कोलकाता के बीच हुए मैच की विजेता टीम का मुकाबला क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम के साथ होगा।
देखिए, कुछ ऐसे होंगे प्लेऑफ के मुकाबले-
पहला क्वालीफायर- 16 मई, मंगलवार
मैच- मुंबई बनाम पुणे
स्थान- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
समय- 8.00 बजे रात
एलिमिनेटर- 17 मई, बुधवार
मैच- हैदराबाद बनाम कोलकाता
स्थान- एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
समय- 8.00 बजे रात
दूसरा क्वालीफायर- 19 मई, शुक्रवार
स्थान- एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
समय- 8.00 बजे रात
आइपीएल 10 का फाइनल- 21 मई, रविवार
स्थान- राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम, हैदराबाद
समय- 8.00 बजे रात