घर में चल रही थी बेटे के मुंडन की पूजा, करंट लगने से हुई पिता की मौत

उत्तराखंड के टिहरी में प्रतापनगर ब्लॉक के सौंदी गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक को बचाने के प्रयास में उसकी पत्नी और मां भी झुलस गए हैं। बताया गया कि उस वक्त घर में युवक के बेटे के मुंडन की पूजा चल रही थी। अचानक हुई घटना से घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

सौंदी गांव में बेटे के मुंडन की पूजा-पाठ में लगे परिवार में तब मातम पसर गया जब बच्चे के पिता हुकम सिंह चौहान (36) पुत्र फते सिंह रात को अचानक शॉर्ट सर्किट होने से करंट लग गया। उसे बचाने के प्रयास में युवक की पत्नी सुवा देवी और उसकी मां रामचंद्री देवी भी झुलस गए। आनन-फानन में बुरी तरह से झुलसे युवक को रात में ही उत्तरकाशी जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोरोना लॉकडाउन के बाद से युवक घर में रह रहा था। 18 जून शुक्रवार रात करीब नौ बजे जब यह हादसा हुआ उस वक्त हुकम सिंह के पांच वर्षीय बेटे के मुंडन की पूजा चल रही थी। शनिवार को मुंडन होना था, जिससे घर में खुशी का माहौल था। लेकिन अचानक हुए हादसे से घर में मातम पसर गया। मृतक अपने पीछे पत्नी सुवा देवी और चार बच्चों का परिवार छोड़ गया। मृतक के भाई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि करंट से झुलसी युवक की पत्नी और मां खतरे से बाहर हैं। गांव के सूरत सिंह और चतर सिंह ने बताया कि विद्युत लाइन में अक्सर वोल्टेज बढ़ता और घटता रहता है, जिससे विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ है। सौंदी गांव में हुई घटना पर पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी, प्रमुख प्रदीप रमोला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, रेखा असवाल, सब्बल सिंह राणा ने गहरा दुख जताते हुए आश्रितों को आर्थिक मदद देने की मांग की है। इस बाबत ऊर्जा निगम के अवर अभियंता एलपी नौटियाल ने कहा कि करंट लगने से युवक की मौत की सूचना मिली है। मौके के निरीक्षण के उपरांत ही करंट लगने के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। वोल्टेज की समस्या ठीक कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *