कांग्रेस नेता राहुल गांधी बृहस्पतिवार को गुजरात में मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष पेश हो सकते हैं। वह मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी में गुजरात के एक विधायक द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए पेश होंगे।
सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एएन दवे ने एक हफ्ते पहले राहुल गांधी को पेश होने का निर्देश दिया था। बुधवार को सूरत कांग्रेस के कानूनी प्रकोष्ठ के सदस्य और वकील फिरोज खान पठान ने बताया कि अदालत ने कहा था कि सूरत से भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दर्ज कराए गए अवमानना मामले में अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए वह 24 जून को मौजूद रहें। पूर्णेश मोदी ने अप्रैल 2019 में राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत शिकायत दर्ज कराई थी। गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावडा का कहना है कि राहुल गांधी सुबह 10 बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद वो सीधा सूरत की फास्ट ट्रैक कोर्ट में पहुंचेंगे। सुनवाई के बाद वो करीब 12.30 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अमित चावडा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी का ये दौरा कोई राजनैतिक दौरा नहीं है, बल्कि वो कोर्ट केस को लेकर यहां आ रहे हैं।