उत्तराखंड से हिमाचल तक सैलानियों का जमावड़ा

कोरोना वायरस महामारी ने लगभग हर किसी की जिंदगी को बदलकर रख दिया है। इस वायरस के सक्रमण को रोकने के लिए सरकारों ने एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया, जिसकी वजह से दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कम होने लगी है। ऐसे में एक बार फिर से हम अनलॉक की तरफ बढ़ चुके हैं, और लोग अपनी बोरियत को दूर करने के लिए पहाड़ों का रूख कर चुके हैं। आलम ये है कि उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक सैलानियों का जमावड़ा लग चुका है, सड़कें जाम से भरी हैं और पहाड़ों पर घूमने आए लोगों को जाम में ही काफी ज्यादा समय बिताना पड़ रहा है। यही नहीं, पहाड़ों पर इतनी ज्यादा तादाद में पर्यटक पहुंचने से कोरोना फैलाने का भी डर जन्म ले रहा है। इसलिए जरूरी है कि आप कोविड से जुड़े नियमों का पालन करें। इसके अलावा अगर आप भी अपने दोस्तों या परिवार संग उत्तराखंड या हिमाचल प्रदेश की किसी जगह पर घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो जरूरी है कि आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपके ट्रिप में किसी तरह का खलल न पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *