रविवार से सावन माह शुरू हो गया है। कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए हरिद्वार में कांवड़ मेला प्रतिबंधित है। कांवड़ियों को हरिद्वार आने से रोकने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी और एसएसपी ने फोर्स की बीफ्रिंग की। जिले की सीमाओं और हरकी पैड़ी एवं अन्य घाटों में शिव भक्तों के प्रवेश प्रतिबंध होगा। देर शाम से बॉर्डर पर फोर्स की तैनाती हो गई।
कमल दास कुटिया यातायात पुलिस लाइन में जिलाधिकारी सी रविशंकर और एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने कहा कि जिले कीसीमाओं पर प्रशासन एवं पुलिस बल आपसी समन्वय बनाते हुए किसी भी प्रकार से कांवड़ियों को प्रवेश नहीं होने देंगे। सीमावर्ती जिले की बॉर्डरों पर तैनात पुलिस बल से सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे। बॉर्डर तक आने वाले शिव भक्तों को वापस लौटाया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक अपराध, नगर, देहात, सभी सीओ, थानाध्यक्ष एवं प्रशासन अधिकारी मौजूद रहे।