अश्लील फिल्मों के मामले में क्राइम ब्रांच ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है। आज कोर्ट में उनकी फिर से सुनवाई है। एक तरफ जहां राज अपनी गिरफ्तारी को अवैथ बताकर हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कही है । वहीं दूसरी ओर जांच अधिकारी इस मामले में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में गुजरात के व्यापारी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारी ने कहा न बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच में एक हिरेन परमार नाम के गुजराती व्यापारी ने राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इतना ही नहीं ऑनलाइन दर्ज कराई इस शिकायत में व्यापारी ने आरोप लगाया है कि राज कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्री ने उन्हें ऑनलाइन क्रिकेट गेम डॉट का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का वादा किया था। उन्होंने तीन लाख रुपए निवेश किए थे। कंपनी ने वादा पूरा नहीं किया। पुलिस अधिकारी ने ये भी कहा कि व्यापारी हिरेन परमार ने अपने बयान में ये भी दावा किया है कि उनसे साल 2019 में गुजरात साइबर विभाग में इस बारे में शिकायत दर्ज की थी, लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। परमार ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी ने उनके जैसे कई लोगों से करोड़ों की ठगी की। अधिकारी ने बताया कि कुंद्रा को कथित रूप से अश्लील फिल्मों के वितरण के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन चलाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद परमार ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया ।