संसद के मानसून सत्र में पेगासस जासूसी विवाद और अन्य मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दल के नेता बुधवार को बैठक करेंगे। संसद परिसर में होने वाली इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे।
कांग्रेस सांसद के सुरेश ने बताया कि विपक्षी दलों ने सामूहिक रूप से पेगासस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले बुधवार सुबह 10 बजे लोकसभा और राज्यसभा के विपक्षी दलों के नेता एक संयुक्त बैठक भी करेंगे।
राज्यसभा के अंदर और बाहर पेगासस जासूसी, किसान आंदोलन और महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष केंद्र के खिलाफ एकजुट दिखे। विपक्ष के नेता मल्लिाकर्जुन खरगे ने कहा, सरकार कितना भी अड़ियल रवैया अपनाए हम केंद्र के खिलाफ एकजुटता से खड़े होकर जनता से जुड़े जरूरी मुद्दों पर संसद में आवाज बुलंद करते रहेंगे।