अंतरिक्ष से लौटे बेजोस ने नासा को दिया मस्क से कम कीमत में अंतरिक्ष यान बनाने का ऑफर

अंतरिक्ष की यात्रा कर लौटे जेफ बेजोस ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा को उसके वैज्ञानिकों को चांद पर ले जाने के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स से कम कीमत पर अंतरिक्ष यान बनाने का ऑफर दिया है।

नासा ने 16 अप्रैल को बेजोस की कंपनी ब्ल्यू ओरिजिन की पेशकश को ठुकरा कर स्पेस एक्स के साथ 2.9 अरब डॉलर में यह सौदा किया था। बेजोस अब नासा को यही अंतरिक्ष यान 2 अरब डॉलर में बना कर देने को तैयार हैं। अब देखना है कि क्या बेजोस अपने प्रतिद्वंद्वी एलन मस्क को इस बड़े सौदे में चोट दे पाते हैं या नहीं। नासा 1972 के पहले चंद्र मिशन के बाद 2024 तक दोबारा वैज्ञानिकों को चांद पर भेजना चाहती है। इस पूरे मामले में करार कर चुकी एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *