नौशेरा पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गुरुवार को एलओसी से सटे कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान की ओर से सुबह 7.30 बजे से कश्मीर के नौशेरा व कृष्णा घाटी में गोले दागे जा रहे हैं वहीं राजौरी और पुंछ में मोर्टार से हमला किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पाक ने नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों, आटोमैटिक्स, 82 मिमी और 120 मिमी मोर्टारों के साथ गोलीबारी की शुरूआत की है। इसके जवाब में भारतीय सेना भी प्रभावी तरीके से गोलीबारी कर रही है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है।
उल्लेखनीय है कि गत 13 मई को पाकिस्तानी सैनिकों ने रिहायशी जगहों और नौशेरा में मोर्टार से गोलीबारी की जिसमें दो नागरिकों की मौत और तीन जख्मी हो गए थे। 15 मई को पाक सैनिकों ने एलओसी से सटे नौशेरा सेक्टर में ही सीजफायर उल्लंघन किया था।