क्यों पिछले 35 सालों से जनता को झूठी उम्मदें दे रहे है विधायक हरबंस कपूर जी:- आनंद

– मौके पर पहुंचे हरबंस कपूर को लताड़ कर वापस भगाया लोगों ने

– कैंट विधानसभा क्षेत्र में आए दिन लोगों का बारिश के कारण हो रहा है नुकसान

देहरादून। कैंट विधानसभा क्षेत्र बिंदाल नदी से सटे घरों में बारिश के कारण हुए नुकसान पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने आए दिन हो रहे लोगों के नुकासन के बारे में कहा है कि क्षेत्रीय विधायक जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे है उनसे यदि अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है तो वे अपना पद त्याग दें जिससे क्षेत्र की जनता को उनसे कोई उम्मदें भी न रहें।
गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण एक चाट बेचने वाले सीताराम के घर का रास्ता बह गया था जिस पर मीडिया ने भी संज्ञान लिया था । आज ऐसे की कई रोज कमाकर खाने वाले लोगों के घरों पर संकट आ खड़ा हुआ है। किसी की छत टूट गई है किसी की दीवार तो किसी के घर के बाहर का रास्ता खत्म हो गया है। उस वक़्त आप प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने क्षेत्रीय विधायक को चेताया था कि यदि ऐसा दोबारा हुआ तो इसका खामियाजा उनको भुगतान होगा। आज रविन्द्र आनन्द इन सभी लोगों की हर मदद अपने स्तर से कर रहे है। रविंद्र आनंद ने आज मौके पर पहुंच कर कहा कि यह हर बार की बारसात की समस्या है जिसका परमानेंट समाधान निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद, विधायक, सरकार सब बीजेपी के है यहाँ तक कि राज्य और केंद्र में भी इन्ही की सरकार है तब भी यहाँ लोगों को आज तक इन समस्याओं से कोई निजात नहीं। आज फिर यहां पर कितने लोगों का बारिश के कारण फिर से नुकसान हुआ है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि वे पिछले 35 सालों से इस क्षेत्र की समस्याआंे को देख रहे है और इतने सालों में भी कुछ नहीं कर सके तो अब क्या करेंगे।आनंद ने कहा कि हर बरसात में यहां पर इसी तरह की समस्याएं होती है और क्षेत्रीय लोग बेचारे विधायक जी से उम्मीद करते है िकवे उनकी समस्या का कोई ठोस हल निकालेंगे परंतु हर बार उनकी उम्मीदों पर पानी फिर जाता है। आनंद ने कहा कि यदि विधायक जी से 35 सालों से इनकी समस्याओं का हल नहीं निकल रहा है तो उन्हें इस पद पर रहने का कोई हक नहीं है और अब उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा ही दे देना चाहिए जिससे क्षेत्री की जनता तो कम से कम इनसे कोई उम्मीद नहीं रखेगी।

 

https://www.sakshinews.ga/2021/07/12-99.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *